Saina Nehwal Divorce: भारतीय बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी. शादी के करीब साढ़े छह साल बाद साइना नेहवाल ने अपने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस ऐलान से पहले की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें इन दोनों के रिश्ते की सच्चाई दिख रही है. साइना के इंस्टाग्राम पर अलग होने की बात से पहले पारुपल्ली कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस फोटो ने ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी है.
पारुपल्ली कश्यप की वायरल फोटो
भारत के लिए ओलंपिक में कांस्य पदक लाने वाली साइना नेहवाल ने अपने पति के साथ रिश्ता खत्म कर दिया है. साइना ने रविवार की रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करके इस बात की जानकारी दी. वहीं पारुपल्ली कश्यप ने इस बारे में अभी कोई बात नहीं रखी है. साइना के ऐलान से करीब छह घंटे पहले पारुपल्ली ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया कि वो एक हेल्थी स्पेस में हैं.
पारुपल्ली कश्यप के पोस्ट से पता चल रहा है कि वे Awakenings फेस्टिवल एंजॉय कर रहे हैं, जो कि 11-13 जुलाई के बीच नीदरलैंड में हुआ. इस फोटो में कश्यप अपने दोस्तों से घिरे हुए हैं और इस फोटो को कैप्शन दिया है- सबसे अच्छा (Bestest). इस फेस्टिवल में कश्यप के साथ साइना नेहवाल नहीं दिख रही हैं.
साइना का पति के साथ लास्ट पोस्ट
साइना नेहवाल के सोशल मीडिया हैंडल को देखें, उन्होंने अपने पति के साथ आखिरी बार 2 अप्रैल की पोस्ट शेयर की है, जिसमें पैपराजी ने उन्हें एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया है. वहीं साइना के इंस्टाग्राम पर करीब चार महीने पहले का भी एक पोस्ट है, जिसमें वो पारुपल्ली कश्यप के गले में हाथ डाले हुए नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
Saina Nehwal Divorce: 'वो और मैं...', साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का हुआ तलाक, शेयर किया ये नोट