नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान स्पिनर व इंग्लैंड के पूर्व बॉलिंग कोच सकलैन मुश्ताक ने खुलासा किया है कि उन्होंने भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले स्पिनर मोइन अली और आदिल रशीद को समझाया था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट पूरी टीम को ऑलआउट करने जैसा है.


ग्यारह खिलाड़ियों के बराबर हैं कोहली- मुश्ताक

2019 विश्व कप तक इंग्लैंड के स्पिन कोच रहे मुश्ताक ने निखिल नाज़ के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, 'कोहली अकेले ग्यारह खिलाड़ियों के बराबर है. मैं उनसे (मोइन और रशीद) यही कहता था कि कोहली का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है. वह अकेले ही ग्यारह खिलाड़ियों के बराबर हैं, आपको उसे उसी तरह देखना होगा.'

उन्होंने आगे कहा कि एक गेंदबाज़ के रूप में आपको स्पष्ट होना होगा. वह एक शानदार खिलाड़ी है, जो अपने खेल में सबसे ऊपर है. उसे किसी भी स्पिनर को खेलने में दिक्कत नहीं होती है. लेकिन फिर भी दबाव उनके ऊपर रहेगा न कि आप पर, क्योंकि पूरी दुनिया उन्हें देख रही है. आपको अपने दिमाग में यह चीज़ें स्पष्ट रखनी होगी.

मुश्ताक ने आगे कहा, बतौर नंबर वन बल्लेबाज़ उसके अंदर अहंकार होगा. अगर आप उसके खिलाफ एक गेंद भी डॉट डालते हैं तो उसके अहं को चोट पहुंचेगी. ऐसे में अगर आप उसे फंसाकर आउट करते हैं तो वह ज्यादा दुखी होगा. यह दिमाग का खेल है, आपको अपना स्तर ऊंचा रखना होगा.

कई देशों के स्पिन कोच रह चुके हैं मुश्ताक 

गौरतलब है कि 'दूसरा' की खोज करने वाले मुश्ताक को पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल प्लेयर डवलपमेंट का अध्यक्ष नियुक्त किया था. मुश्ताक इससे पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड टीम के स्पिन सलाहकार या गेंदबाज़ी कोच रह चुके हैं.

इंग्लैंड के स्पिन कोच के रूप में उन्होंने शानदार काम किया. बता दें कि आदिल रशीद और मोइन अली दोनों ही कोहली के खिलाफ हावी रहे हैं. इन दोनों स्पिनर ने अब तक कोहली को छह-छह बार अपना शिकार बनाया है.

इस फॉर्मूले के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेला जा सकता है टी20 विश्व कप, प्रधानमंत्री ने दिया ये बयान