भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लॉकडाउन के दौरान अपने आप को फिट रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में विराट अपने फैंस के लिए लगातार कोई न कोई फिटनेस वीडियो सामने लेकर आ रहे हैं. मंगलवार को विराट ने एक क्लिप शेयर किया जहां उन्होंने फैंस के सामने एक अलग तरह का एक्सरसाइज पेश किया. इसमें विराट को 180 डिग्री का जंप करते हुए देखा जा सकते हैं.

विराट ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, मेरा पहला 180 लैंडिंग्स वाला शॉट. टॉप एक्सरसाइज. कोहली ने मंगलवार को हरभजन सिंह की भी खिंचाई की. दरसअल हरभजन ने एक एक्सरसाइज का वीडियो डाला था जहां वो डम्बेल्स के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं. इस दौरान भज्जी ने कैप्शन दिया कि, एकसरसाइज करना जरूरी है.

इसके बाद कोहली ने तुरंत भज्जी के वीडियो पर कमेंट किया और कहा, बहुत खूब पाजी, बिल्डिंग कांप रही है लेकिन थोड़ी थोड़ी. इसके बाद हरभजन ने कई सारी स्माइली इमोजी के साथ कोहली के कमेंट का जवाब दिया.

बता दें कि अगर आज आईपीएल हो रहा होता तो विराट और भज्जी अपनी अपनी टीमों के साथ मैच खेल रहे होते. आईपीएल का 13वें एडिशन को रद्द कर दिया गया है लेकिन अगर साल के अंत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप रद्द हो जाता है तो आईपीएल होने की संभावना बढ़ सकती है.