कोहली पर कुमार संगाकारा का बड़ा बयान, कहा- ब्रैडमैन के बाद दूसरे सबसे महान खिलाड़ी बन सकते हैं विराट
एबीपी न्यूज़ | 14 Jun 2020 07:44 AM (IST)
श्रीलंका के पूर्व महान खिलाड़ी कुमार संगाकारा ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा सबसे महान खिलाड़ी बनने का मौका है.
नई दिल्ली: श्रीलंका के पूर्व कप्तान व दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक कुमार संगाकारा ने शनिवार को कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के बराबर पहुंचने का मौका है. मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अध्यक्ष संगाकारा ने कोहली की फिटनेस और खेल के प्रति उनके जुनून की भी काफी तारीफ की. संगाकारा ने 'द RK' शो में कहा, 'कोहली की फिटनेस कमाल की है. मैंने खेल के प्रति उनके जुनून को करीब से देखा है. सबसे अच्छा यह है कि वह मैदान पर अभी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं. कोहली के पास डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा सबसे महान खिलाड़ी बनने का मौका है.' रनों के मामले में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ चुके हैं विराट आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट रनों के मामले में कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रैडमैन को पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली के नाम टेस्ट में जहां 27 शतकों के साथ 7,240 रन हैं. वहीं ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतकों के साथ 6,996 रन बनाए थे. हालांकि, टेस्ट में आज भी सर्वाधिक औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के ही नाम है. संगाकारा से पहले केन विलियमसन ने भी कोहली पर दिया था बड़ा बयान आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संगाकारा से पहले हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान व वर्तमान फैब-4 में शामिल केन विलियमसन ने भी कोहली पर बड़ा बयान दिया था. विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्रस के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा था, मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे विराट कोहली के खिलाफ खेलने का मौका मिला. युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है. गौतम गंभीर ने बताया- इस वजह से आईसीसी टूर्नामेंट में पिछड़ जाती है टीम इंडिया