Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो भावुक हो गए, मैदान पर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. फूट-फूटकर रोने लगे. ये आंसू ख़ुशी के थे, जब पुर्तगाल ने नेशंस लीग के फाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया. इससे पहले मैच समय और इसके बाद मिलने वाले अतिरिक्त समय के खत्म होने तक स्कोर 2-2 से बराबर था.
अलायंझ अरेना स्टेडियम में पुर्तगाल और स्पेन के बीच नेशंस लीग का फाइनल मैच खेला गया. 21वें मिनट में स्पेन के लिए मार्टिन जुबीमेंडी ने पहला गोल दागा. 5 मिनट बाद ही पुर्तगाल के नुनो मेंडेस ने गोल मारकर स्कोर 1-1 से बराबर किया.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल से बराबर हुआ स्कोर
45वें मिनट में मिकल ने गोल मारकर स्पेन को 2-1 से बढ़त दिला थी, इसके बाद पुर्तगाल ने एक गोल दागा लेकिन रोनाल्डो ऑफ साइड में खड़े थे तो ये गोल अमान्य करार दिया गया. हालांकि 61वें मिनट में रोनाल्डो ने ही शानदार गोल दागकर स्कोर को 2-2 से बराबर किया.
रोने लगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो
रोनाल्डो के गोल के बाद मैच समय खत्म होने तक कोई गोल नहीं हुआ, इसके बाद अतिरिक्त समय मिला लेकिन यहाँ भी कोई गोल नहीं हुआ. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, इसमें पुर्तगाल ने स्पेन को 5-3 से हराया. जैसे ही पुर्तगाल जीती, रोनाल्डो ख़ुशी से भावुक हो गए. वह पहले स्टेडियम में बैठ गए, जमीन पर सर झुकाया और जब खड़े हुए तो उनकी आँखें भीगी हुई थी. वो रो रहे थे.
इससे पहले जब खिलाड़ी पेनल्टी ले रहे थे, तब रोनाल्डो लगातार प्रार्थना कर रहे थे. वो बहुत टेंशन में नजर आ रहे थे, लेकिन जैसे ही स्पेन के प्लेयर का पेनल्टी मिस हुआ, वो खुश हो गए. फिर पुर्तगाल ने अंतिम गोल मारकर खिताब जीता तो रोनाल्डो ख़ुशी में रोने लगे. भारत में फैंस इसे विराट कोहली से जोड़कर भी शेयर कर रहे हैं. विराट भी आईपीएल 2025 ट्रॉफी जीतने के बाद स्टेडियम में रोने लगे थे.