टोक्यो ओलंपिक के बाद भारत की नंबर वन महिला रेसलर विनेश फोगाट पर भारतीय कुश्ती महासंघ ने कार्रवाई की है. भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट पर अनुशासनहीनता दिखाने के आरोप लगाए हैं और उन्हें निलबिंत कर दिया है. विनेश फोगाट के बचपन के कोच और ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश फोगाट पर हुई भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्रवाई का समर्थन किया है. 


महावीर फोगाट ने कहा कि खेलों में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ''विनेश ने खेल के दौरान दूसरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी, जिसे महासंघ ने अनुशासनहीनता माना है. यदि यह अनुशासनहीनता है तो उसका विनेश को सबक मिलना चाहिए. अब विनेश भी अपना पक्ष रखेगी.''


विनेश फोगाट को नोटिस का जवाब देने के लिए 16 अगस्त तक का समय मिला है. इसमें अनुशासनहीनता के तीन आरोप लगाए गए हैं. जवाब नहीं देने तक वह किसी राष्ट्रीय या अन्य घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी और डब्ल्यूएफआई अंतिम फैसला करेगा.


भाई को है विनेश की वापसी की उम्मीद


महावीर फोगाट ने कहा, ''खेलों में कोई भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करता है. मैंने भी अपने बच्चों को खेलों के दौरान अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी है.''


महावीर फोगाट ने इसके साथ ही बताया कि टोक्यो ओलंपिक में दूसरे मुकाबले के दौरान विनेश का बीपी नीचे चला गया था जिसके कारण वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पायी.


विनेश के भाई हरविंदर ने कहा कि विनेश को निलंबित किये जाने की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ''मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है. मेरी विनेश से भी बात नहीं हुई है यदि महासंघ ने विनेश को नोटिस दिया है तो उसका जवाब देगी और विनेश भविष्य में अपना श्रेष्ठ खेल दिखाकर देश के लिए पदक जीतेगी.''


IND Vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब, बढ़ती जा रही है टीम इंडिया की परेशानी