U19 WC 2024 Semi Final, PAK vs AUS: दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खुमार इस समय अपने चरम पर है. आज इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है. आज के मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह फाइनल में भारत से खिताब के लिए भिड़ेगी. ऐसे में इस रोमांचक सेमीफाइनल के पहले हम आपको लाइव स्ट्रीमिंग, मैच डिटेल्स जैसे हर जरूरी जानकारी देंगे.


कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार 8 फरवरी को बेनोन के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा.


कितने बजे शुरू होगा मैच
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. मैच के 30 मिनट पहले यानि 1 बजे टॉस होगा.


कहां देख सकेंगे सेमीफाइनल की रोमांचक जंग
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट- पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी की जाएगी जहां आप बिल्कुल फ्री में मैच का आनंद उठा सकते हैं.


पिच रिपोर्ट
बेनोनी की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है. हालांकि मैच जैसे जैसे आगे बढ़ेगा यहां बल्लेबाजी करना आसान होता जाएगा. ऐसे में इस मैच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा माना जाएगा. क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाज यहां जमकर रन बरसा सकते हैं.  


फाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया
आपको बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है. भारत ने मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से मात दी थी. ऐसे में आज पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया जो भी टीम मुकाबला जीतेगी उसका सामना भारत से फाइनल में होगा.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पोंटिंग ने ऋषभ पंत के कमबैक पर दिया अपडेट