प्रीमियर लीग बंद होने के बाद टोटेनहम अपने पहले मैच में काफी करीब आ चुका था. इस दौरान उन्होंने पिछले हफ्ते मैनचेस्ट यूनाइटेड के खिलाफ लगभग तीनों प्वाइंट्स ले लिए थे. लेकिन अंत में पेनाल्टी ड्रामे के बीच ये मैच भी उनके हाथ से निकल गया और सभी प्रतियोगिता में वो सातों मैचों में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाए.

ऐसे में अगले सीजन में चैंपियंस लीग बर्थ बनाने के लिए उन्हें कैसे भी वेस्ट हैम के खिलाफ ये मैच जीतना होगा. वहीं अगर हम वेस्ट हैम की बात करें तो टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है और उसे अपने पिछले मुकाबले में ही वोल्व्स के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वेस्ट हैम ने अब तक अपने 6 मैच जो बाहर खेले हैं उनमें सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

यहां डेवड मोये की टीम होम साइड स्पर्स से कुछ सीख सकती है. फैंस हो या न हों लेकिन लंदन में दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाली स्थिति होगी. ऐसे में सभी फैंस जानना चाहते हैं कि वो कहां टोटेनहम और वेस्ट हैम का लाइव स्ट्रीम आज देख सकते हैं.

भारतीय फैंस कहां देखें मैच

भारत में आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. ये मैच रात 12:45 बजे शुरू होगा. वहीं अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप इस मैच को VPN की मदद से देख सकते हैं.

देश से बाहर कैसे देखें मैच

देश से बाहर हैं और ऑनलाइन इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो आपको वीपीएन की जरूरत होगी. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क की मदद से आप अपने आईपी एड्रेस को बदल सकते हैं और फिर किसी और लोकेशन पर जाकर इसे देख सकते हैं.

यहां आप एक्सप्रेस वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो नंबर 1 वीपीएन है. ऐसे में आप इसे स्मार्ट टीवी, फायर स्टिक, पीसी, मैक, आईफोन, एंड्रॉयड, आईपैड पर देख सकते हैं. एक्सप्रेस वीपीएन लेने के बाद आपको ये 3 महीने तक मुफ्त भी मिलता है.