नई दिल्ली: मनीष कौशिक (Manish Kaushik) टोक्यो 2020 (Tokyo 2020) के लिए क्वालीफाई करने वाले 9 वें भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं. मनीष ने लाइट वेट कैटेगरी (63 किग्रा) में फाइट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गार्साइड (Harrison Garside) को बॉक्स ऑफ बाउट में मात देकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया. इससे पहले भारतीय मुक्केबाज ने अपना क्वार्टर फाइनल बाउट गंवा दिया था. मनीष ने एशिया ओसियाना क्वालीफायर्स के प्लेऑफ में दर्ज जीत की.

इससे पहले एम. सी. मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल सहित आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर में जीत दर्ज कर आगामी टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया.

इन 9 खिलाड़ियों ने हासिल किया टिकट भारत के जिन 9 मुक्केबाजों ने इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलिंपिक 2020 में अपना स्थान पक्का किया है. इनमें मैरी कॉम (51 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 से अधिक किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा) और लवलिना बोरगोहेन घल (69 किग्रा) शामिल है.

ये भी पढ़ें:

India vs South Africa: जानिए- कब और कहां देख सकते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

IND vs SA, CORONAVIRUS: गेंद की शाइन को बरकरार रखने के लिए खिलाड़ी कम से कम करेंगे थूक का इस्तेमाल