ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भारत के साथ चल रही सीरीज़ में खिलाड़ियों के चोटिल होने के लिए इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) को ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उन्हें आईपीएल बेहद पसंद है लेकिन इस साल इस टूर्नामेंट के आयोजन की टाइमिंग का मौजूदा सीरीज पर खासा असर पड़ा है.


आईपीएल की टाइमिंग को लेकर उठाया सवाल 


कोच लैंगर ने कहा, "इस सत्र में दोनों ही टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. मुझे नहीं लगता कि इस साल आईपीएल के आयोजन की टाइमिंग सही थी. ख़ास तौर से इतनी बड़ी सिरीज़ से पहले तो बिलकुल भी नहीं. मैं उम्मीद करता हूं की आगे इसकी समीक्षा की जाएगी." साथ ही उन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट की तारीफ़ करते हुए कहा, "मुझे व्यक्तिगत तौर पर यह टूर्नामेंट बेहद पसंद है. ये बिलकुल वैसा ही है जैसा हम अपने दौर में काउंटी क्रिकेट खेलते थे. काउंटी में खेलकर हम अपने खेल में तकनीकी तौर पर कई सुधार कर पाते थे. और आईपीएल से भी सीमित ओवर के खेल में कई सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं."


जो सबसे फ़िट होगा वही बाज़ी मारेगा 


जडेजा और बुमराह के चोटिल होने के सवाल पर लैंगर ने कहा, "चौथे टेस्ट पर इसका बेहद असर पड़ेगा. अब खेल से कौशल से ज़्यादा मुक़ाबला फ़िट्नेस का है. जो ज़्यादा फ़िट होगा वही बाज़ी मार ले जाएगा." भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेल जाएगा.


इस बार देर से आयोजित हुआ आईपीएल


आईपीएल टूर्नामेंट आमतौर पर अप्रैल-मई में आयोजित होता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ये टूर्नामेंट सितम्बर से नवम्बर के मध्य यूएई में आयोजित किया गया.


ये भी पढ़ें


IND vs AUS 4th Test: ब्रिस्बेन में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, इन प्लेयर्स को मिल सकता है सीरीज जिताने का जिम्मा


IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने किया बेईमानी के आरोपों से इंकार, गलत एक्शन करते कैमरे में हुए थे कैद