पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. अख्तर अपनी घातक और तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अपने बॉलिंग एक्शन के लिये फेमस थे. विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का उनका अंदाज आज भी लोगों के जहन में ताजा है. अख्तर के नाम दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. जिसे अभी तक कोई भी गेंदबाज तोड़ नहीं पाया है.

शोएब अख्तर के फैन्स पाकिस्तान की नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में मौजूद हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिये क्रिकेट से जुड़े तमाम विषयों पर बोलते रहते हैं. लेकिन इस बात की जानकारी बेहद कम लोगों को होगी कि शोएब अख्तर से रावलपिंडी एक्सप्रेस बनने का उनका सफर केवल 50 पैसे से शुरू हुआ था. इस बात का खुलासा उन्होंने एक बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में किया था. उस वक्त शो में उनके साथ भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी मौजूद थे.

शो में कपिल ने उनसे पूछा था कि आपके रावलपिंडी एक्सप्रेस का सफर कौन से स्टेशन से शुरू हुआ था?. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया था कि यह सफर 50 पैसे से लेकर एक रुपए तक और फिर एक रुपए से वह लंबी 4-4, 5-5 मील की वाक (चलना), 4-4, 5-5 मील का भागना, जुनून, एक पागलपन और एक पहुंचने की लगन थी.

शोएब ने शो के दौरान बताया था कि उनके सभी भाई क्रिकेट खेलते थे और वह मुझे साथ लेकर जाते थे ताकि मैं मैच देख सकूं. एक बार एक लड़का चोटिल हो गया तो एक प्लेयर कम हो गया उसकी जगह मुझे खेलने का अवसर मिला. उस वक्त मेरे भाई ने दूसरे लड़कों से कहा कि शोएब को खिला लो.

इस पर उन्होंने कहा कि अरे यह छोटा बच्चा है. इस पर मेरे भाई ने कहा कि गेंदबाजी कर लेगा, बैटिंग नहीं कराएंगे. उस मैच में मुझे गेंदबाजी करने का मौका मिला और मेरी पहली ही गेंद बल्लेबाज के सिर पर लगी. शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी-20 मैच खेले.