नई दिल्ली: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) को पूरी दुनिया में देखा जाता है. फैन्स अपने फेवरेट डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. चाहे वह उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में हो या प्रोफेशनल. डब्ल्यूडब्ल्यूई में कई सुपरस्टार्स रिलेशनशिप में आए और उनकी जोड़ी को लोगों ने भी खूब पसंद किया. वहीं कुछ ऐसे भी कपल रहे, जिन्होंने अपने रिलेशनशिप को कभी जगजाहिर नहीं किया. आज हम आपको WWE में बनी कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक समय बेहद फेमस थीं. लेकिन अब फैन्स उन्हें भूल चुके हैं.
सुपरस्टार जॉन सीना और मिकी जेम्स सुपरस्टार जॉन सीना के चाहने वाले पूरी दुनिया भर में मौजूद हैं. लोग उनके स्टाइल को बेहद पसंद करते हैं. सुपरस्टार जॉन सीना अपने WWE करियर के दौरान कई विमेंस सुपरस्टार्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. हालांकि उनकी सबसे अधिक लोकप्रिय जोड़ी निकी बैला और मिकी जेम्स के साथ रही. सबसे अधिक हैरानी वाली बात ये है कि जब जॉन सीना मिकी को डेट कर रहे थे, उस समय वह शादीशुदा थे. दोनों की इस जोड़ी ने काफी सुर्खियां हासिल की थी.
सैथ रॉलिंस और जहारा स्क्राइबर WWE सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस इस वक्त बैकी लिंच के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों सुपरस्टार्स सगाई भी कर चुके हैं. लेकिन ये बात शायद कम ही लोगों को पता हो कि सैथ रॉलिंस इससे पहले पूर्व NXT सुपरस्टार जहारा स्क्राइबर के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं.
WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर और सारा डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार द अंडरटेकर को शायद ही किसी ने फाइट करते न देखा होगा. एंट्री के दौरान वह अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अंडरटेकर ने तीन शादियां की हैं. अंडरटेकर ने पहली शादी साल 1989 में जोडी लिन से की. हालांकि 10 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. इसके बाद साल 1999 में उन्होंने सारा से शादी की. लेकिन ये शादी भी ज्यादा नहीं चल पाई और दोनों ने अलग होने का फैसला किया. सुपरस्टार ने तीसरी शादी मिशेल मैक्कुल संग साल 2010 में की. ये शादी अभी तक कायम है. मिशेल एक प्रोफेशनल रेसलर रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
हार्दिक पंड्या ने चुनी अपनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग 11, धोनी, विराट और रोहित में से इसे बनाया कप्तान
मोहम्मद शमी कर रहे हैं धोनी को मिस, कहा- वो सभी के साथ बैठकर डिनर करते थे