लंदन: क्रिकेट विश्वकप अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई की है. तमाम लीग मैच खत्म हो गए हैं और अब पहला और दूसरा सेमीफाइनल 9 और 11 जुलाई को होगा और फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. इस दौरान इस विश्वकप में कई टीमों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा है. इसके बाद कुछ टीम के प्लेयर्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
इन प्लेयर्स में साउथ अफ्रीका के शानदार स्पीन गेंदबाद इमरान ताहिर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शोएब मल्लिक, साउथ अफ्रीका के ही बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी हैं. भारतीय टीम के बल्लेबाज अंबाती रायडु ने भी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.
साउथ अफ्रीकी बॉलर इमरान ताहिर ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर की. उन्होंने अपने कॅरियर के दौरान साथ देने वाले तमाम प्रशंसकों और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद दिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पांच जुलाई को की. इस दौरान उन्होंने अपने साथ खेलने वाले तमाम क्रिकेटरों का धन्यवाद दिया.
वहीं, कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास लेने की घोषणा की. दरअसल, विश्वकप के लिए चयनित भारतीय टीम के दो बल्लेबाज बीच टूर्नामेंट में चोटिल हो गए. इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि अंबाती रायडू को मौका मिलेगा. लेकिन ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को मौका मिलने के बाद माना जा रहा है कि अपनी उपेक्षा से दुखी होकर रायडू ने संन्यास का एलान किया है.
वहीं, संन्यास लेने वालों में अंपायर इयान गोल्ड भी शामिल हैं. भारत और श्रीलंका के बीच कल खेला गया मैच उनके अंपायरिंग कॅरियर का आखिरी मैच था. आईसीसी ने उन्हें खास अंदाज में विदाई दी है.
38 साल के हुए महेंद्र सिंह धोनी, ICC ने इस खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
विश्व कप: अंक तालिका में टॉप पर भारत, मंगलवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगी टक्कर