अपने घरेलू स्टेडियम में अभ्यास करते देखे गए मोहम्मद अजहरुद्दीन, सालों बाद भी नहीं भूले क्लासिक शॉट्स
एबीपी न्यूज़ | 05 Jun 2020 11:53 AM (IST)
अजहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जहां वो काफी रिलैक्स होकर हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में क्रिकेट का अभ्यास करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को कई पुराने शॉट्स दिखाए.
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन ने भारत के लिए 20 साल पहले क्रिकेट खेला था. भारत के सफल कप्तानों से एक अजहरुद्दीन ने लाइफ बैन से पहले आखिरी बार टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेला था लेकिन साल 2000 के बाद उनका फिक्सिंग कांड में शामिल होना ये गवाह है कि उन्होंने हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद अजहर ज्यादातर समय क्रिकेट से बाहर रहे. कुछ समय वो क्रिकेट के मैदान पर आए लेकिन वो भी सिर्फ कुछ अनऑफिशिलय मैचों के लिए. हालांकि गुरूवार को एक अलग ही अंदाज में उन्हें हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बल्लेबाजी करते देखा गया. अजहर इस दौरान काफी रिलैक्स नजर आ रहे थे, वो लाल टीशर्ट और ग्रे शार्ट्स पहनकर अपने ट्रेडमार्क शॉट्स खेल रहे थे. अजहर ने इस दौरान अपने कई बेहतरीन शॉट्स खेले जहां उनके फैंस को ये काफी पसंद आया है. अजहर ने इस दौरान गेंद को फ्लिक, कवर ड्राइव, बैकफुट पंच, कट किया. अगर आपने 90 के दशक में अजहर की बल्लेबाजी देखी होगी तो आपको ये शॉट्स पुराने दिनों की याद दिला देंगे. अजहर आज भी भारत की तरफ से चौथे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले कप्तान हैं. उनसे पहले सचिन, धोनी और द्रविड़ का नाम आता है. अझहर ने 174 वनडे, 47 टेस्ट मैच खेले हैं. बता दें कि कोरोना संकट के बीच कई अभी भी कई खिलाड़ी अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में अब जाकर कुछ छूट मिली है जिससे कुछ खिलाड़ी अभ्यास तो वहीं कई लोग अब जरूरी काम के लिए बाहर निकल रहे हैं. लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि देश में अभी भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.