नई दिल्ली: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को लगता है कि 21 दिनों वाला लॉकडाउन ब्रेक खिलाड़ियों को काफी हद तक मदद करेगा जिसमें वो एक बार फिर पूरी एनर्जी के साथ मैदान पर वापसी करेंगे. स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर माइकल एथर्टन, नासिर हुसैन, रॉब की से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ये बेहद जरूरी ब्रेक है.


रवि शास्त्री ने कहा कि, ''कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि उनपर कितना दबाव था. इंग्लैंड के बाद हम सीधे वेस्टइंडीज गए और फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आई. इसके बाद हम फिर न्यूजीलैंड गए. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को आराम नहीं मिल पा रहा था.''


21 दिनों के लॉकडाउन पर शास्त्री ने कहा कि उनके लिए ये एक झटका था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान उन्हें पता था कि ये वायरस अब तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में जब सीरीज रद्द कर दी गई तब यकीन हो गया कि अब सबकुछ बंद होने वाला है.


वहीं शास्त्री ने ये भी कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड से आते समय ही इस वायरस की भनक लग गई थी क्योंकि उनकी फ्लाइट्स सिंगापुर से होकर आ रही थी. ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि दुनिया पर से इस वायरस का खतरा जल्द से जल्द टल जाए.