नई दिल्लीः लंबे इंतजार के बाद भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा एक बार फिर कोर्ट पर लौट गई हैं. सानिया ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है तो... आज यह हुआ. आठ सेंकेंड के इस वीडियो में सानिया मिर्जा एक के बाद एक कई शॉट लगाते दिखाई दे रही है.
मां बनने के बाद पहली बार सानिया मिर्जा टेनिस कोर्ट पर लौटी हैं. ट्विटर पर वीडियो डालने के बाद फैंस ने उनका स्वागत किया. कई लोगों ने इस वीडियो को 'प्रेरणा स्त्रोत' भी बताया.
बता दें कि अक्टूबर 2017 में सानिया मिर्जा ने गर्भवती होने के कारण टेनिस कोर्ट छोड़ दिया था. उन्होंने कहा था कि वह टोक्यो ओलंपिक 2020 से पहले कोर्ट पर वापसी करेंगी.
अपने लाडले को लेकर सानिया मिर्जा ने कहा था कि वह बच्चे के लिए एक मिसाल कायम करना चाहती हैं. उन्होंने कहा था कि गर्भावस्था के दौरान मातृत्व और पितृत्व दोनों को मिलकर कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे की बच्चे को एक अलग एहसास मिले.
सानिया मिर्जा की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से हुई है. सानिया एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2005 में WTA का खिताब जीती हैं. इसके अलावा सानिया मिर्जा अपने टेनिस पार्टन मार्टिन हिंगिस के साथ मिलकर तीन ग्रैंड स्लैम टाइटल्स भी जीत चुके है.
IPL 2019: दर्शक ने लपका शानदार कैच तो बतौर इनाम मिलेंगे एक लाख रुपये, SUV कार
चुनावी मौसम में आई एयर स्ट्राइक वाली साड़ी, देखिए राजनीति की वायरल खबरें