IND vs ENG: कैनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत उपलब्ध की और सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा दिया, लेकिन जीत के बाद जो नजारा देखने को मिला, उसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. मैच जीतने के बाद टीम इंडिया सीधा इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में पहुंची, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में खुलकर बातचीत करते नजर आए.

Continues below advertisement

इस खिलाड़ी ने बताई वजह

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने खुद यह बात सामने रखी. उनके मुताबिक, मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने कोई बड़ा जश्न नहीं मनाया बल्कि विपक्षी टीम के ड्रेसिंग रूम जाकर सभी ने एक-दूसरे से बातचीत की. नायर के अनुसार, “दोनों टीमों को लगा कि यह सीरीज हाल के समय की सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज में से एक रही है” वहीं इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने भी इसे अपने करियर की यादगार सीरीज करार दिया.

Continues below advertisement

सीरीज का सफर

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी, लेकिन भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर शानदार वापसी की थी. वहीं तीसरा मैच इंग्लैंड के खाते में गया था. चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा और पांचवें मैच में रोमांचक अंदाज में भारत ने जीत हासिल की थी. आखिरी टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था.

करुण नायर की वापसी और अहम पारी

नायर को शुरुआती तीन टेस्ट में खेलने का मौका दिया गया था, लेकिन वह तीनों मुकाबलों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. जिसके चलते उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. ऋषभ पंत की चोट के चलते उन्हें पांचवें टेस्ट में फिर से मौका दिया गया और उन्होंने उस मैच में 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रन पर सिमट गई थी.

दूसरी पारी में भारत ने 396 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया. आखिरी दिन मेजबान टीम को 35 रन की दरकार थी और 4 विकेट बाकी थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटककर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

अब टीम इंडिया अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएगी.