नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत को बड़ी राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई की तरफ से इस गेंदबाज पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को खत्म कर दिया है. जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने BCCI से पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को दी गई सज़ा की अवधि पर नए सिरे से पुनर्विचार करने के लिए कहा है.
बता दें कि 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नाम सामने आया था. पुलिस जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. लेकिन बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. इसके खिलाफ श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इससे पहले बीसीसीआई ने कोर्ट में कहा था कि श्रीसंत पर भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी और खेल को बेइज्जत करने के आरोप हैं.