इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक था. मैच के दौरान कई ऐसे लम्हें आए जहां एक तरफ पाकिस्तान जीत की ओर आगे बढ़ रहा था तो वहीं दूसरी तरफ कभी इंग्लैंड. मैनचेस्टर में लगातार चारों दिन घड़ की सुई इधर- उधर घूमती गई. अंत में आखिरकार इंग्लैंड ने पाकिस्तान से बाजी छीन ली. और 277 रनों के टारगेट को चेस कर 3 विकेट से पहला टेस्ट अपने नाम कर लिया.
इंग्लैंड उस दौरान काफी मुश्किल में था जब टीम ने 117 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन वोक्स और बटलर की 139 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को वापस से बैकफुट पर ढकेल दिया.
पाकिस्तान के इस प्रदर्शन पर अब दिग्गज पूर्व क्रिकेटर्स टीम के खिलाड़ियों को इस हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी इस हार से बेहद खफा हैं और उन्हें ये विश्वास नहीं हो रहा है कि पाकिस्तान ये मैच हार गया. वहीं मोहम्मद यूसुफ और माइकल वॉन ने भी टीम को लेकर अपने बयान दिए हैं.
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कहा कि सीरीज खत्म नहीं हुई है क्योंकि वह साउथेम्पटन में अगले टेस्ट मैच के लिए इंतजार कर रहे हैं. अजहर ने संवाददाताओं से कहा, "यह निराशाजनक है लेकिन अभी तक खत्म नहीं हुआ है, फिर भी दो टेस्ट होने बाकी हैं."उन्होंने कहा, 'इस खेल से बहुत सारी सकारात्मक चीजें मिलीं, हमने इस टेस्ट मैच के अधिकांश हिस्सों में इंग्लैंड को मात दी. "हम यह नहीं कहेंगे कि हम (हमारी) दूसरी पारी में मैच हार गए, लेकिन हमने इंग्लैंड को खेल से बाहर करने का मौका गंवा दिया."