IPL 2020: सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से सिर्फ एक जीत दूर है. हैदराबाद की टीम मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतने से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. 11 मैचों के बाद भी हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग ना के बराबर थी. सनराइज़र्स की टीम 7 हार और 4 जीत के साथ सिर्फ 8 अंक पर थी. लेकिन डेविड वॉर्नर के एक साहसिक फैसले ने सबकुछ बदल दिया.
इंग्लैंड के विकेटकीपर बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो की जगह पर ऋद्धिमान साहा को मौका देने का फैसला सिर्फ सफल ही नहीं रहा बल्कि हैदराबाद को फिर से प्लेऑफ के रास्ते पर वापस ले आया.
ऋद्धिमान साहा एक ऐसे खिलाड़ी है जिनको आईपीएल में जब भी ऊपर खेलने का मौका मिला उन्होंने उस मौके का फायदा उठाया है. साल 2014 आईपीएल फाइनल में उनकी शतकीय पारी सबको याद है. किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ ऋद्धिमान ने शतक बनाया था. जब जल्दी दो विकेट गिरने के बाद उनको नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी का मौका मिला था.
डेविड वॉर्नर ने भी इसीलिए शायद ऋद्धिमान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ओपनिंग के लिए भेजा था. 45 गेंदों पर 87 रन बनाकर भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर ना सिर्फ सनराइज़र्स को प्लेऑफ की रेस में वापस लाये थे बल्कि टीम का कॉन्फिडेंस लेवल भी इस इनिंग्स के बाद काफी बढ़ा. अगले मैच में भी बैंगलोर के खिलाफ ऋद्धिमान ने 39 रन बनाए और अब सनराइज़र्स को मुम्बई के खिलाफ भी उनपर काफी भरोसा है.
जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला आसान नही था. लेकिन वार्नर ने ऐसा ही किया और ऐसे ही डेविड वॉर्नर का एक साहसिक फैसले से एकबार फिर से सनराइज़र्स की टीम काफी बैलेंस्ड दिख रही है. अब देखना ये है कि मुम्बई इंडियंस को मात देकर आईपीएल की प्लेऑफ में आज हैदराबाद पहुंचती है या नही.