SRH vs KXIP: आईपीएल 2020 के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. आईपीएल में पंजाब के खिलाफ वॉर्नर का यग लगातार 9वां अर्धशतक है. इससे पहले इस लीग के इतिहास में किसी टीम के खिलाफ कोई भी बल्लेबाज़ लगातार 9 फिफ्टी नहीं जड़ सका है.


अपनी अर्धशतकीय पारी में वॉर्नर ने पांच चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.36 का रहा. इसके साथ ही अब आईपीएल में पंजाब के खिलाफ वॉर्नर के 871 रन हो गए हैं. वह अब आईपीएल में पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.


इससे पहले पंजाब के खिलाफ आठ पारियों में वॉर्नर ने आठ अर्धशतक लगाए थे. इस दौरान वह दो बार नाबाद भी रहे थे. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन था. पंजाब के खिलाफ पिछली आठ पारियों में वॉर्नर ने ऐसा प्रदर्शन किया है-


58 रन 41 गेंद
81 रन 52 गेंद
59 रन 31 गेंद
52 रन 41 गेंद
70* रन 54 गेंद
51 रन 27 गेंद
70* रन 62 गेंद
81 रन 56 गेंद


पंजाब के खिलाफ इस मैच में वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ 160 रनों की साझेदारी की. आईपीएल में ऐसा पांचवीं बार हुआ है, जब बेयरस्टो और वॉर्नर की जोड़ी ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है. हालांकि, बेयरस्टो इस मैच में शतक नहीं जड़ सके और 97 रनों के स्कोर पर आउट हो गए.