इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को करीबी मुकाबले में 15 रनों से हरा दिया. मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. आईपीएल 2020 में लगातार दो हार के बाद यह सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दो जीत के बाद पहली हार है. हैदराबाद के जीत के हीरो राशिद खान रहे. मैन ऑफ द मैच राशिद खान ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को आउट किया.


आईपीएल में राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन


2017 में आईपीएल में पर्दापण करने वाले अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने 49 मैचों में 59 विकेट लिए हैं. इस मैच से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पहले 19 रन देकर तीन विकेट था. आईपीएल के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार राशिद खान बेहद ही किफायती बॉलर हैं. आईपीएल में उनकी इकॉनामी रेट 6.51 है.


राशिद के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट निकाले, जबकि खलील अहमद और टी नटराजन ने भी एक-एक विकेट लिए.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. पहले दो मैचों में असफल रहने वाले हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने आज 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. आईपीएल में सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी बन चुकी वार्नर-बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े.


वार्नर को लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आउट किया. उनका विकेट गिरने के बाद क्रीज पर मनीष पांडे उतरे लेकिन वह सिर्फ तीन बनाकर चलते बने. आईपीएल 2020 में पहला मैच खेल रहे केन विलियमसन ने 26 गेंदों में शानदार 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 53 रन बनाए. दिल्ली की ओर से रबाडा और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए.


2011 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार पर बोले अफरीदी, ये खिलाड़ी है जिम्मेदार


IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराया, राशिद ने झटके 3 विकेट