लंदन: दर्शकों को अगले हफ्ते से इंग्लैंड में कुछ खेल प्रतियोगिताओं के लिए स्टेडियम में एंट्री की परमिशन दी जाएगी. इंग्लैंड की योजना अक्टूबर में स्टेडियमों को व्यापक रूप खोलने की है, लेकिन उससे पहले वह चाहता है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का परीक्षण किया जाए.


मार्च के बाद 26 और 27 जुलाई को घरेलू क्रिकेट पहली खेल स्पर्धा होगी जिसमें दर्शकों को स्टेडियम में जाने की परमिशन दी जाएगी. 31 जुलाई से शेफील्ड में विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप शुरू होगी जो एक अगस्त को ग्लोरियस गुडवुड घोड़ा रेस महोत्सव के साथ सरकार की प्रशंसकों की वापसी की योजना का हिस्सा है.


ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘अक्टूबर से हम दर्शकों को स्टेडियम में लाने की इच्छा रखते हैं. लेकिन बहाली के बाद शुरूआती सफल नतीजे के बाद ही कोविड-19 के लिए सुरक्षित माहौल में ऐसा किया जाएगा. ’’


हालांकि सरकार को महामारी के बारे में सलाह देने वाले प्रोफेसर सुसान मिशी को डर है कि प्रशसंको के लिए खेलों को खोलने से - विशेषकर इंडोर स्थलों को - वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं और इससे एक और लॉकडाउन भी लगाना पड़ सकता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘हम बहुत जल्दी ही यह कदम उठा रहे हैं. ’’


स्टेडियम की क्षमता पर अब भी बैन लगा होगा. स्टेडियम में प्रवेश के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और वन-वे प्रणाली जरूरी होगी. खाना, सामान खरीदने या सट्टेबाजी के लिए जहां सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार नहीं रखी जा सकती,  वहां बैरियर या स्क्रीन लगाई जाएंगीं.


खेल मंत्री नाइजेल हडलस्टोन ने कहा कि स्टेडियमों के पूरा भरने से पहले यह कुछ समय के ले ऐसा ही रहेगा.



यह भी पढ़ें:


वैश्विक हस्तियों के अकाउंट हैक होने के बाद सरकार ने Twitter को भेजा नोटिस, मांगी कई जानकारियां