प्रैक्टिस सेशन में भी इंतजार करते दिखे रहाणे!
प्रैक्टिस सेशन के दौरान रवीन्द्र जडेजा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया है. पहले टेस्ट से पहले वो बीमार हो गए थे जिसकी वजह से अश्विन को टीम में शामिल किया गया था.
हालाकि पहले टेस्ट में बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद संभवानाएं इस बात की भी है कि रहाणे प्लेइंग इलेवन में शामिल हो जाएं. अगर ऐसा होता है तो टीम से एक तेज गेंदबाज को बाहर जाना पड़ सकता है. हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में रहेंगे.
दूसरी तरफ टीम के उपकप्तान अंजिक्या रहाणे को इस मुकाबले में भी बाहर ही रहना पड़े. प्रैक्टिस के दौरान उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. ऐसे में रोहित शर्मा टीम में बनते दिख रहे हैं.
राहुल संभव है कि शिखर धवन की जगह मुरली विजय के साश जोड़ी बनाकर मैदान पर उतरें. यूं तो फ्लॉप विजय भी रहे लेकिन यहां खेलने का उनका अनुभव काम आ सकता है.
इस मुकाबले में सबसे पहले बदलाव की संभावना सलामी जोड़ी को लेकर ही दिखती है. प्रैक्टिस सेशन में के एल राहुल ने जमकर अभ्यास किया. जिससे इत बात पर बल मिलता है कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.
प्रैक्टिस सेशन को देखने के बाद कुछ बातें साफ होती दिख रही है जिसमें संभावना है कि टीम में दो बदलाव हों. विराट कोहली हर टेस्ट में अपने प्लेइंग इलेवन के साथ बदलाव करते रहे हैं और ये सिलसिला दूसरे टेस्ट में भी देखने को मिलेगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले गए पहले टेस्ट में 72 रनों से हार के बाद भारतीय टीम अब दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुट गई है. दूसरा टेस्ट 13 जनवरी से सेंचुरियन में खेला जाएगा.