भारत ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला डे-नाइट फॉर्मेट का टेस्ट मैच खेला. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का इस टेस्ट में अहम रोल था. गांगुली ने इसे लेकर कहा कि इस मैच के दौरान वर्ल्ड कप फाइनल जैसी अनुभूति हुई.


बीसीसीआई के अध्यक्ष ने कहा, "आपने कब आखिरी टेस्ट मैच में इतने दर्शक कब देखे थे? ऐसा लग रहा है कि यह वर्ल्ड कप का फाइनल हो." उन्होंने कहा कि ''इसने मेरी 2001 की यादें ताजा कर दी हैं. इसी तरह टेस्ट क्रिकेट होनी चाहिए, खचाखच भरे स्टेडियम."


गांगुली ने कहा, "भविष्य के बारे में बात करना जल्दबाजी होगा. हम सभी बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे. लेकिन जरा सोचिए, अगर आपके पास इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया जैसी टीमें हैं और आप उनके साथ पिंक बॉल से खेल रहे हैं, सोचिए दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा." भारत को अब सीधे अगले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत के न्यूजीलैंड के दौरे पर क्या पिंक बॉल से मैच देखने को मिल सकता है? इस पर गांगुली ने कहा, "अभी तक कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अभी हमारे पास समय है. देखते हैं."


बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अपने पहले डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया था. इससे पहले इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. दो मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत हासिल की.


यह भी पढ़ें-


सौरव गांगुली और उनकी बेटी सना के बीच इंस्टाग्राम पर हुई मजाकिया बहस आपका भी दिल जीत लेगी