मुंबई: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप खेलने पर पूछे गए एक प्रश्न का आज जवाब दिया. इस बारे में उन्होंने कहा कि ये सवाल एमएस धोनी से ही पूछा जाना चाहिए.
सौरव गांगुली से जब इस विषय में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘कृपया धोनी से पूछें.’’ बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी जुलाई में इंग्लैंड में वनडे विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से ही भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं. वह वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गये और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में भी नहीं खेले.
सौरव गांगुली से यह धोनी के बारे में यह सवाल बोर्ड की 88वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान पूछा गया. उल्लेखनीय है कि धोनी ने खुद कहा था कि वह टीम से बाहर रहने के बारे में जनवरी तक जवाब नहीं देंगे. टीम से बाहर रहने के दौरान धोनी ने सेना में भी अपनी सेवा 15 दिनों के लिए दी.
इस दौरान धोनी जम्मू कश्मीर में जवानों के साथ रहे. धोनी वहां सेना के पेट्रोलिंग दस्ते के साथ जुड़े हुए थे. इस दौरान उनकी कई तस्वीरें भी आई जिसमें वह खुद अपने जूते पॉलिस कर रहे थे और एक छोटे से बेड पर सोते थे.
यह भी पढ़ें-
एंकर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए फैन ने पोंटिंग को बनाया फोटोग्राफर, क्रिकेटर ने नहीं किया निराश