नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी क्या आने वाले वक्त में क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे इसको लेकर चर्चाओं का बाजार विश्वकप के बाद से ही गर्म है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भावी अध्यक्ष सौरभ गांगुली 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से धोनी के भविष्य पर बात करेंगे. यहां बता दें कि 24 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम चुनी जानी है. धोनी पिछले दो सीरीज में नहीं खेले हैं. ऐसे में उनके भविष्य को लेकर गांगुली चर्चा कर सकते हैं.


गांगुली ने इस बारे में कहा,'' मैं चयनकर्ताओं से 24 तारीख को बात करूंगा. मैं जानने की कोशिश करूंगा की वह धोनी को लेकर क्या सोच रहे हैं.'' गांगुली ने आगे कहा कि वह यह भी जानने की कोशिश करेंगे की धोनी संन्यास के बारे में क्या सोच रहे हैं. इसके बाद ही इस पर किसी तरह की टिप्पणी करेंगे. बता दें कि धोनी विश्वकप 2019 में अपनी स्लो बैटिंग की वजह से आलोचनाओं का शिकार हुए थे और उसी के बाद से उनके संन्यास लेने की अटकले तेज हो गई. हालांकि धोनी ने खुद इसपर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


अध्यक्ष बनना तय, क्या कहा गांगुली ने


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमान मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के बाद मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं है. मैं एक क्रिकेटर की सोच से काम करूंगा. गांगुली ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि ऐसा पद काबिलियत से मिलता है. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भारत की शान बताया. सौरव गांगुली ने कहा, ‘’मुझे सभी लोगों ने काफी सपोर्ट किया है. जिन लोगों ने मुझे चुना है, सभी को मैं धन्यवाद देता हूं. ये पद मेरे लिए एक इज्जत की तरह है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करूंगा. मैं सबकी सहायता से बीसीसीआई का अध्यक्ष बना हूं.’’


Ayodhya Case: जानिए कौन हैं वकील राजीव धवन जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में फाड़ दी नक्शे की कॉपी


करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान का नया पैंतरा, पैसे नहीं तो दर्शन नहीं