Singapore Open Pre Quarterfinals: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) और एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) ने सिंगापुर ओपन (Singapore Open 2022) के राउंड ऑफ-16 के अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल्स में जगह बना ली है. इस राउंड के अन्य मुकाबलों में मिथुन और अश्मिता को हार मिली है.


सिंगापुर ओपन में गुरुवार को महिला सिंगल्स में तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु का मुकाबला वियतनाम की लिन ग्युयेन से हुआ. वर्ल्ड नंबर-59 लिन ने सिंधु को अच्छी टक्कर दी और पहला गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया. इसके बाद सिंधु ने वापसी की और अगले दोनों गेम 21-19 और 21-18 से जीतकर क्वार्टरफाइनल्स में जगह बना ली. यहां उनका सामना चीन की हान युई से होगा.


वर्ल्ड नंबर-19 एचएस प्रणॉय ने दुनिया के चौथी रैंक के पुरुष खिलाड़ी चाउ टीन चेन को रोमांचक अंदाज में शिकस्त दी. चीनी ताईपे के चाउ ने प्रणॉय को पहले गेम में 21-14 से हराया. अगले गेम में भी प्रणॉय हार के करीब थे लेकिन बेहद करीब से उन्होंने चाऊ को यह गेम 22-20 से हरा दिया. इसके बाद आखिरी और निर्णायक गेम में प्रणॉय 21-18 से आगे रहे और अपनी जगह क्वार्टरफाइनल्स में पक्की कर ली. प्रणॉय का अगला मुकाबला जापान के कोडाई नारकोडा से होगा. 


मिथुन और अश्मिता बाहर
राउंड ऑफ-16 के पुरुष एकल मुकाबले में मिथुन मंजूनाथ और महिला एकल में अश्मिता को निराशा हाथ लगी. मिथुन को जहां आयरलैंड के न्हाट ग्युयेन के हाथों 10-21, 21-18, 16-21 से मात खानी पड़ी. वहीं अश्मिता को चीन की हान युई से 9-21, 13-21 से शिकस्त मिली. दोनों खिलाड़ी अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें..


IND vs World XI: टीम इंडिया का वर्ल्ड-11 से होगा मुकाबला, पाकिस्तान के खिलाड़ियों के शामिल होने को लेकर सवाल


KL Rahul के फैन्स के लिए अच्छी खबर, जानें मैदान पर कब करेंगे वापसी