भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत की यादगार सीरीज जीत के साथ ही अब वो डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड को भी हराने वाले हैं और इसके लिए उन्होंने काफी तैयारी भी की है. शुभमन गिल के मुताबिक विराट कोहली की अगुवाई में फाइनल में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है. जानकारी के मुताबिक दोनों टीमों के बीच मैच 18 जून से शुरू होगा और साउथेम्प्टन में खेला जाएगा.

दरअसल शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी और गाबा टेस्ट के आखिरी दिन उनकी 91 रनों की पारी टीम इंडिया की सीरीज जीत में अहम रही थी. वहीं दाएं हाथ से खेलने वाले इस बल्लेबाज का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत की यादगार सीरीज जीत के साथ वो अब डब्ल्यूटीसी फाइनल भी जीतेंगे. वहीं कोरोना वायरस के चलते क्वारंटाइन होने पर गिल ने कहा कि '14 दिनों के लिए कमरे में रहना मुश्किल है, ये बहुत कठिन है, ऐसी स्थिति में हम कसरत करते हैं, हम खुद को फिल्में देखने में व्यस्त रखने की कोशिश करते हैं और आई पैड पर कुछ समय बिताते हैं'.

न्यूजीलैंड को हराने के लिए तैयार हैं शुभमन

शुभमन गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने से वो काफी ज्यादा मोटिवेट महसूस कर रहे हैं. साथ ही कहा कि  भारतीय टीम विदेशों में अच्छा खेल रही है. इसलिए न्यूजीलैंड में खेलने के लिए इससे बेहतर तैयार नहीं हो सकती है. गिल ने बताया कि एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्हें लगता है कि हर टीम के साथ भारत को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए.

फैंस को है भारत के जीतने की उम्मीद

जानकारी के मुताबिक पिछली बार जब भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, तो दोनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए आगामी प्रतियोगिता कोहली के पक्ष में आसान होने की उम्मीद नहीं है. लेकिन प्रशंसकों को उम्मीद है कि  भारत सबसे लंबे प्रारूप में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगा और एक और बड़ी जीत हासिल करेगा.

इसे भी पढ़ेंः

WTC Final: बढ़ी न्यूजीलैंड की चिंता, कोच शेन जुरगेंसेन ने कहा- इस भारतीय खिलाड़ी से सावधान रहना होगा

पांड्या ब्रदर्स ने कोविड-19 मरीजों को एक बार फिर जारी की इलाज सामग्री, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी