टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में चोटिल हुए अय्यर अब कम से कम दो महीने तक मैदान से दूर रहेंगे. रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर को पूरी तरह फिट होकर वापसी करने में करीब आठ हफ्ते का समय लग सकता है. इसका मतलब है कि वह न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज, बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं.

Continues below advertisement

कैच लेते वक्त लगी गंभीर चोट

25 अक्टूबर को सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे थे. मैच के दौरान उन्होंने एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाई, लेकिन इसी दौरान उनके पेट में गंभीर चोट लग गई. शुरुआत में यह सामान्य लगी, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ती गई. तुरंत उन्हें सिडनी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पता लगाया कि अय्यर की तिल्ली (spleen) में चोट आई है और आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ है.

Continues below advertisement

हो चुकी है मेडिकल सर्जरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को इंटरवेंशनल ट्रांस-कैथेटर एम्बोलाइजेशन (TCE) नाम की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. यह एक मेडिकल प्रोसिजर है जिसमें धमनी में एक पतली ट्यूब डालकर रक्तस्राव को रोका जाता है. यह सर्जरी इमेज कंट्रोल के तहत की जाती है ताकि शरीर में किसी और हिस्से पर असर न पड़े. डॉक्टरों की मेहनत और तेज इलाज के चलते अब अय्यर की हालत स्थिर बताई जा रही है.

BCCI ने दी अपडेट

28 अक्टूबर को बीसीसीआई ने उनकी चोट पर बयान जारी करते हुए कहा, “श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को तीसरे वनडे के दौरान पेट में गंभीर चोट लगी थी. उनकी चोट की तुरंत पहचान कर ली गई और रक्तस्राव रोकने का इलाज सफलतापूर्वक कर लिया गया है. उनकी हालत अब बेहतर है और उन्हें डॉक्टरों की देख-रेख में रखा गया है.”

बीसीसीआई ने यह भी बताया कि उनकी मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के संपर्क में है और श्रेयस की रिकवरी पर लगातार नजर रखी जा रही है.