क्रिकेट के मैदान से फिलहाल दूर चल रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में श्रेयस हेलीकॉप्टर से डैशिंग एंट्री लेते हुए नजर आते हैं, वो भी ब्लैक शर्ट और सफेद पैंट में शानदार अंदाज में. माथे पर लाल टीका, खुले कॉलर और गले में मोटी चैन के साथ उनका लुक सोशल मीडिया पर 'सीएम स्टाइल' कहलाया जा रहा है.

कहां हुआ ये जलवा?

वायरल वीडियो महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार वेस्ट में स्थित न्यू विवा कॉलेज का है, जहां क्षितिज उत्सव दही हांडी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था. श्रेयस अय्यर ने इस इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की थी. खास बात यह रही कि उन्होंने कॉलेज ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से लैंडिंग की, और उनका स्वागत हूटिंग, सेल्फी की होड़ और जोरदार तालियों के बीच हुआ.

डैशिंग लुक ने लूटी महफिल

श्रेयस अय्यर का ड्रेसिंग स्टाइल भी इवेंट की खास चर्चा बन गया. उन्होंने ब्लैक शर्ट पहनी हुई थी जिसके ऊपरी बटन खुले थे, सफेद पैंट के साथ लाल टीका और मोटी चेन में वह बिल्कुल एक रॉकस्टार या राजनेता की तरह दिख रहे थे. उनका यह लुक देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तुलना मुख्यमंत्री, सरपंच साहब और मुंबई के नए राजा से करने लगे.

श्रेयस की एक झलक पाने के लिए कॉलेज के वहां के स्टुडेंट्स बेताब हो उठे थे. कई फैन्स उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए दौड़ पड़े. वीडियो में श्रेयस अय्यर भी सभी से गर्मजोशी से मिलते, हंसते और तस्वीरें क्लिक कराते नजर आए.

श्रेयस का क्रिकेट का सफर

श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने अप्रैल 2025 में फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (ग्रेड B) में शामिल किया था, जबकि पिछले साल उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया गया था.

अय्यर आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद वे पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर आईपीएल 2025 में फाइनल तक पहुंचे थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने मुंबई टी20 लीग में भी भाग लिया था, जहां उनकी टीम चैंपियन बनी थी.

श्रेयस का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है और इस वायरल वीडियो के बाद उनके फैंस अब उनकी मैदान पर वापसी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.