नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करने पर अपनी आलचोना करने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया है. अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान और भारत के प्रदर्शन की तुलना करते हुए कोहली और रोहित की तारीफ की थी. अख्तर ने अब आलोचकों से पूछा है कि वह क्यों विराट और रोहित की तारीफ नहीं कर सकते?


क्रिकेट पाकिस्तान ने अख्तर के हवाले से लिखा है, "मैं क्यों भारतीय खिलाड़ियों और विराट कोहली की तारीफ नहीं कर सकता? क्या पाकिस्तान में या पूरे विश्व में ऐसा कोई खिलाड़ी है जो कोहली के करीब हो? मुझे समझ नहीं आता कि लोग गुस्सा क्यों हैं? मुझे कुछ कहने से पहले आप जाकर आंकड़े देखें."


उन्होंने कहा, "कोहली के नाम इस समय 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं. अभी इस समय कितने लोगों के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने शतक हैं. उन्होंने भारत के लिए कितनी सीरीज जीती? इसके बाद क्या मुझे इनकी तारीफ नहीं करना चाहिए?"


उन्होंने कहा, "यह काफी अजीब है. हम सभी साफ तौर पर देख सकते हैं कि वह विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. वह और रोहित शर्मा हर समय प्रदर्शन दे रहे हैं. हमें क्यों उनकी तारीफ नहीं करनी चाहिए?"


शोएब अख्तर को दुनिया के सबसे तेज घातक गेंदबाजों में से एक माना जाता है. पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान की तरफ से 46 टेस्ट में 178 विकेट हासिल किए. जबकि 163 वनडे मैचों में अख्तर ने 247 विकेट हासिल किए. वहीं 15 टी-20 मैचों में उन्होंने 19 विकेट चटकाए. अख्तर क्रिकेट से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखते हैं. उन्हें पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी काफी पसंद किया जाता है.


ये भी पढ़ें:


Exclusive: 8 सितंबर को दुबई रवाना होंगे सौरव गांगुली, फ्रेंचाइज़ियों को SOP का सख्ती से पालन करने की देंगे हिदायत

बच्चे को पुश-अप्स करते देख भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया हो गए फैन, वीडियो शेयर कर कही ये बात