नई दिल्ली: देश में इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस बेहद तेजी से फैल रहा है. पिछले दिनों आईपीएल के कुछ खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया था. आईपीएल में खेलने वाले सभी खिलाड़ी अब अपने घर वापस जा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन ने आज कोरोना वैक्सीन की पहला डोज़ लगवाई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
धवन ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कीशिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर वैक्सीन लगवाने की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "वैक्सीन लगवा ली. अपने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को उनके बलिदान और समर्पण के लिए धन्यवाद नहीं दे सकते. कृपया संकोच ना करें और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं. यह हम सभी को वायरस को हराने में मदद करेगी."
इस आईपीएल में शिखर के सबसे ज्यादा रनआईपीएल के 14वें सीजन में 29 मैच खेले गए, जिसमें शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. आईपीएल पोस्टपोन होने तक धवन 8 मैचों में 380 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके थे. उन्होंने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाकर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई. पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है.
तेजी से हो रहा वैक्सीनेशनदेश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम बहुत तेजी से चल रहा है. अब तक लाखों लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते 1 मई से सरकार ने 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने की पहल शुरू की है. अब तक तमाम सेलिब्रिटी वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को इसके लिए आगे आने की अपील कर चुके हैं.