अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकउल्लाह शफाक को एसीबी यानी की अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 6 साल का बैन लगा दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने एपीएलटी 20 और बांग्लादेश लीग (बीपीएल) के दौरान भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीकार की थी. एसीबी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी. एसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि शफाक पर जो आरोप लगे हैं वो अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल)-2018 और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल)-2019 को लेकर हैं.


एसीबी के सीनियर भ्रष्टाचार रोधी मैनेजर सैयद अनवर साह कुरैशी ने कहा, "यह काफी गंभीर आरोप हैं जहां एक राष्ट्रीय खिलाड़ी एपीएल टी-20 लीग-2018 के मैच में भ्रष्टाचार में शामिल है. खिलाड़ी ने एक और अन्य लीग-बीपीएल-2019 में अपनी टीम के एक और साथी को इसमें शामिल करने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हुए थे."


कुरैशी ने कहा कि, "यह उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो समझते हैं कि क्रिकेट को लेकर उनकी गैरकानूनी गतिविधियां एसीबी की एसीयू के सामने नहीं आएंगी. हमारी पहुंच उनकी सोच से आगे है."


एसीबी ने आगे कहा कि, शफाक पर अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था, जो सीधे तौर पर "किसी भी तरह से फिक्सिंग या विरोधाभास करने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने, या किसी भी तरह से किसी भी समझौते या किसी भी पक्ष को ठीक करने या नियंत्रित करने के लिए एक पार्टी होने" से संबंधित है.


30 साल के शफाक 24 वनडे और 46 टी20 खेल चुके हैं. उनक आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच सितंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच था. "संहिता के प्रावधानों के तहत, शफाक ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को स्वीकार करने का फैसला किया और भ्रष्टाचार विरोधी सुनवाई में एसीबी के जरिए लगाए गए बैन पर सहमति व्यक्त की.