Football: बार्सिलोना के स्ट्राइकर सर्जियो एग्वेरो हार्ट प्रॉब्लम के चलते फुटबॉल से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं. कैंपनाऊ में 31 अक्टूबर को एल्वस के खिलाफ मैच के दौरान 42वें मिनट में उन्हें अचानक मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इसके बाद पिछले शनिवार उन्हें दिल से जुड़ी समस्याओं की जांच के लिए हॉस्पिटल भी ले जाया गया था. कैटेलोनिया रेडियो के मुताबिक, सर्जियो की समस्या उम्मीद से ज्यादा जटिल दिखाई दे रही है. वे कार्डियक एरिथमिया से जुझ रहे हैं और यह उनके करियर के लिए बड़ा खतरा है.


बार्सिलोना क्लब ने इस घटना के बाद एक स्टेटमेंट जारी किया था. इसमें कहा गया था, 'डॉ जोसेप ब्रुगाडा की निगरानी में सर्जियो की डायग्नोस्टिक और चिकित्सीय प्रक्रिया हुई है. वह अब बाहर हैं और अगले तीन महीने उनके इलाज की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जाएगा ताकि उनके ठीक होने की प्रक्रिया को निर्धारित किया जा सके.


हॉस्पिटल ले जाने के बाद बार्सिलोना ने सर्जियो का एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें सर्जियो अपने फैंस के सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहते नजर आए थे. सर्जियो ने कहा था, 'मैं ठीक हूं. आपके प्यार और मदद के इतने सारे संदेशों, जिनसे मेरा दिल आज और मजबूत बना है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'






अर्जेंटीना के सर्जियो एग्वेरो लंबे वक्त तक इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी से खेलते आए थे. इसी सीजन में उन्हें बार्सिलोना क्लब में शामिल किया गया है. एग्वेरो मैनचेस्टर सिटी की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


AUS vs PAK: आखिरी ओवर में टपकाया था मैथ्यू वेड का कैच, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगा दी पाकिस्तान के हसन अली की क्लास


India Tests Squad Against NZ: टीम इंडिया का ऐलान, पहले टेस्ट में अजिंक्या रहाणे होंगे कप्तान, विराट दूसरे टेस्ट में टीम को करेंगे लीड