Tennis News: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का वीजा ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कोविड-19 की वैक्सीन न लगवाने की वजह से रद्द कर दिया था. जिसको लेकर विवाद चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉक की ओर से अभी फैसला आना बाकी है कि जोकोविच को इस टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी जाएगी या नहीं. लेकिन उससे पहले सर्बियाई खिलाड़ी के लिए अच्छी खबर है. जोकोविच को 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' (Australian Open) की ड्रॉ लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. 


अब वह गुरुवार को हमवतन मिओमिर केकमानोविक के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी पर संदेह था और गुरुवार को अटकलें थीं, जब इस आयोजन के लिए कुछ समय के लिए ड्रा में देरी हुई. आयोजकों ने औपचारिकताएं पूरी कीं और सर्बियाई खिलाड़ी का नाम ड्रॉ में शामिल कर लिया. 9 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता जोकोविच 17 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने 21वें पुरुष एकल खिताब जीतकर रोजर फेडरर और राफेल नडाल से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे.


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फ्लॉप होने वाले इन खिलाड़ियों के करियर पर लग सकता है ब्रेक !


नियम के अनुसार अगर जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, तो आंद्रे रुबलेव ड्रा में उनकी जगह ले लेंगे. रूस के दूसरे वरीय डेनियल मेदवेदेव विश्व में 92वें स्थान पर काबिज स्विट्जरलैंड के हेनरी लाक्सोनन के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे. मेदवेदेव के लिए अगला स्थान ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस का होगा, जो कोरोना पॉजिटिव के कारण एडिलेड इंटरनेशनल से हट गए थे और समय पर ठीक होने पर क्वालीफायर के खिलाफ अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन अभियान की शुरुआत करेंगे. 


IPL 2022: इस देश में आयोजित हो सकता है IPL का अगला सीजन, यूएई से ज्यादा होगा रोमांच, मैच का समय भी बदलेगा !


जोकोविच ने चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए बिना वैक्सीन लगवाए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने उन्हें छूट नहीं दी. इसे लेकर सर्बिया के राष्ट्रपति ने भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और इसे राजनीतिक साजिश बताया था. कई दिनों से यह विवाद चल रहा है. पिछले दिनों कोर्ट में जोकोविच के वकील ने बताया कि जोकोविच दिसंबर 2021 में कोराना से संक्रमित हो गए थे जिसकी वजह से वह वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं.