कोरोनावायरस महामारी के कारण क्रिकेट कई दूसरे खेलों की तरह बंद दरवाजों के पीछे चला गया है. टूर्नामेंट में अब सभी खिलाड़ियों को बिना फैंस के खेलना पड़ेगा. ऐसे में अब आरसीबी के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने नए क्रिकेट के इस नए वातावरण को लेकर बात की है.


कैटिच ने कहा कि युवा खिलाड़ी खेल का आनंद लेंगे और इस तरह खाली स्टेडियम में उन पर कम दबाव होगा. हालांकि, यह सीनियर खिलाड़ियों के लिए एक वास्तविक चुनौती बन सकता है क्योंकि उन्हें भीड़ की आदत है जिससे वो जोश में आते हैं. ऐसे में उनपर अपने प्रदर्शन को लेकर दबाव होगा.


आरसीबी के पास तीन फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड है. 2016 में आरसीबी ने अंतिम सीजन में प्रवेश किया था लेकिन तब से वे अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. इसके अलावा, 2019 में, फ्रेंचाइजी 14 मैचों में से सिर्फ 5 जीत के साथ अंतिम स्थान पर रही थी.


हालांकि आरसीबी की टीम किसी दूसरी टीम से कम नहीं है. टीम के पास कई बड़े स्टार्स हैं. RCB ने क्रिस गेल, कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नामों के साथ टूर्नामेंट खेल चुकी है. लेकिन साथ ही उनकी गेंदबाजी संदिग्ध रही है. टीम के सबसे बड़े गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के कारण फिलहाल बाहर हैं.