RECORD: सहवाग-गावस्कर की लिस्ट में शामिल हुए मुरली विजय
मुरली विजय ने भारत के लिए 45 टेस्ट मुकाबलों में 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
इस मैदान पर सिर्फ गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ही शतक लगा सके थे जबकि अब इस लिस्ट में विजय का नाम भी शामिल हो गया है. गावस्कर ने इस मैदान पर 1986 में आखिरी बार शतक लगाया था जिसके साथ उनके नाम इस मैदान पर 5 शतक शामिल हो गए.
पिछले 30 सालों में सहवाग के बाद वानखेड़े के मैदान पर शतक लगाने वाले वो दूसरे भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ बन गए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने साल 2002 में यानि 1986 के 16 साल बाद इस मैदान पर शतक लगाया था जबकि विजय ने अब 14 साल बाद ये कारनामा किया है.
इस शतक के साथ ही वानखेड़े के मैदान पर शतकों का एक बड़ा रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम जुड़ गया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन आज भारतीय ओपनर मुरली विजय ने अपना 8वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है.