क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी और रिकॉर्ड्स की तो खूब चर्चा होती हैं, लेकिन आज हम आपको ‘लिटिल मास्टर’ की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे.  इसकी एक वजह यह भी है कि सचिन अपनी निजी जिंदगी की चर्चा सार्वजनिक रूप से काफी कम करते हैं.


सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुई थी और पहली नजर में दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे. साल था 1990 और सचिन अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरे से लौट रहे थे, वहीं अंजलि अपनी मां को एयरपोर्ट पर रिसीव करने गई थीं. अंजलि मशहूर उद्योगपति अशोक मेहता की बेटी थी.


अंजलि की दोस्त ने सचिन के बारे में उन्हें बताया और अंजलि ने उनका नाम चिल्लाना शुरू कर दिया. फैंस की भीड़ में भी सचिन की निगाह अंजलि पर चली गई. सचिन अंजलि को देखकर कुछ झेंप गए और मुस्कुराकर चले गए.  वहीं अंजलि भी उन्हें देखकर सबकुछ भूल गईं.


इसके कुछ दिनों बाद दोनों एक कॉमन फ्रेंड के घर दोबारा मिले और यहां से दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ने लगी. अंजलि जब सचिन से मिली थी तब तक वह एक डॉक्टर बन चुकी थीं. उनकी क्रिकेट की जानकारी बेहद सीमित थी लेकिन सचिन से मुलाकात के बाद उन्होंने क्रिकेट की जानकारी को बढ़ाना शुरू किया था.


दोनों की मुलाकात कम हो पाती थी


सचिन अपने करियार की शुरुआत से स्टार प्लेयर बन चुके थें. इसलिए दोनों की मुलाकात जरा कम ही हो पाती थी, डर लगा रहता था कि अगर सचिन को लोग पहचान गए तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी.


एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अंजलि ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए बताया कि उन दोंनों ने दोस्तों के साथ फिल्म ‘रोजा’ देखने का प्लान बनाया था. कोई पहचान न ले इसलिए सचिन ने नकली दाढ़ी और चश्मा लगा लिया था. अंजिल के मुताबिक सचिन ने फिल्म शुरू होने के बाद हॉल में एंट्री ली ताकि लोग उन्हें न पहचान सके. लेकिन ये सारी प्लानिंग काम नहीं आई क्योंकि इंटरवेल में उनका चश्मा चेहरे से गिर गया और लोगों ने उन्हें पहचान लिया जिसके बाद उनको फिल्म को बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा.


न्यूजीलैंड में लिया था सगाई का फैसला 


अंजलि ने सचिन की बायोग्राफी ‘प्लेइंग इट माई वे’ की लॉन्चिंग पर बताया था कि न्यूजीलैंड दौरे पर सचिन से मिलने के लिए उन्होंने अंधेरे में 46 एकड़ लंबा रास्ता पार किया था. दोनों ने न्यूजीलैंड में ही सगाई का फैसला किया था.


सचिन और अंजिल ने 24 मई,1995 को शादी कर ली. शादी के वक्त सचिन 22 साल के थे. वहीं अंजलि 28 की थीं. 12 अक्टूबर,1997 को उनके घर बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने ‘सारा’ रखा. 24 सितंबर,1999 को उनके बेटे 'अर्जुन' का जन्म हुआ. बच्चों के जन्म के बाद अंजलि ने उनकी बेहतर परवरिश के लिए अपन प्रोफेशन को छोड़ा दिया. अंजलि का कहना है कि यह उनका अपना फैसला था और इसका उन्हें कोई पछतावा नहीं है. वहीं सचिन ने भी हमेशा अंजलि को अपनी सबसे बड़ी ताकत माना है.


सचिन की बायोग्राफी पर बनी फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’और उनकी बायोग्राफी,’प्लेइंग इट माई वे’में उनके निजी जीवन की और भी जानकारियां मिलती हैं.


यह भी पढ़ें:


ड्रग्स एंगल में हो रही पूछताछ में NCB को दिए रिया ने बॉलीवुड से जुड़े कुछ नाम, सारा अली खान का नाम भी शामिल