BLIND WORLD CUP जीतने पर सचिन ने टीम को दिया 'बिग सेल्यूट'
सचिन ने टीम के जीतने के साथ ही ट्वीट कर लिखा, 'जहां चाह वहां राह...दृड़ संकल्प आपको सबकुछ दिला सकता है. हमारी पूरी टीम को सेल्यूट, ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप जीतने पर दिल से बधाई.'
इससे पहले भी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के केप टाउन में पाकिस्तान को हराकर 2014 में भी खिताब जीता था.
इसके बाद भारतीय टीम ने रमेश की बेहतरीन पारी के बूते यह लक्ष्य आठ गेंद पहले हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
टीम इंडिया की इस जीत पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी खुद को उन्हें बधाई देने से नहीं रोक पाए.
सुनील रमेश के शानदार 93 रनों की बदौलत भारत ने रोमांचक फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया. जिसके बाद दिग्गज़ों की बधाई का सिलसिला जारी है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बदर मुनीर के 57 रन, रियासत खान के 48 रन और कप्तान निसार अली के 47 रन के उपयोगी योगदान से 40 ओवर में 308 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.