टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा की चोट को लेकर छिड़ा विवाद जल्द ही थम सकता है. रोहित शर्मा फिलहाल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल फाइनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को अनफिट बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं चुना है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा सकते हैं.


रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जगह नहीं दिए जाने की वजह से बीसीसीआई निशाने पर है. बीसीसीआई से यही सवाल किया जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा आईपीएल में खेलने के लिए फिट हैं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कैसे अनफिट हो सकते हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चुनने के मामले में जल्द ही फैसला लिया जाएगा. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक टीम के फीजियो नितिन पटेल रोहित शर्मा की चोट पर काम करेंगे.


वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं


टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे 27 नवंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगा. करीब दो महीने लंबे इस दौरे पर टीम इंडिया तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और चार टेस्ट मैच खेलेगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चोट के मद्देनज़र रोहित शर्मा को शायद वनडे सीरीज में जगह नहीं मिले और ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में उनकी टीम में वापसी हो.


बता दें कि रोहित शर्मा की जगह पर केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी का उपकप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा की वापसी होने पर उन्हें दोबारा उपकप्तान बनाया जाएगा या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.




IPL 2020: दिल्ली को टक्कर देने के लिए तैयार है हैदराबाद, होल्डर ने बताया खास प्लान


IPL: क्या RCB के कप्तान बने रहेंगे विराट कोहली? मैनेजमेंट ने दिया है यह जवाब