रांची: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के घरेलू सरजमीं पर औसत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सर डॉन ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड 71 साल पुराना था. डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर 50 पारियों में 98.22 का औसत था जिसे रोहित शर्मा ने 18 पारियों में 99.84 की औसत के साथ तोड़ दिया है.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यहां 212 रन बनाने वाले रोहित का 18 पारियों में औसत 99.84 है जो स्वदेश में टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च औसत (न्यूनतम 10 पारी) है. रोहित ने अब तक 18 पारियों में 1298 रन बनाए हैं.



PIC- PTI

इससे पहले रिकार्ड ब्रैडमैन के नाम दर्ज था जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर 50 पारियों में 98.22 की औसत से 4322 रन जोड़े थे. रोहित साथ ही सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में दोहरे शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं.


Ind vs SA Test match: रोहित शर्मा का धमाका, रांची में टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक छक्का लगाकर पूरा किया


सहवाग के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, सचिन, हरभजन सहित इन बड़े प्लेयर्स ने ऐसे किया विश