नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह के घर नन्ही परी आई है. जी हां रोहित शर्मा पिता बन गए है. रविवार को रितिका सजदेह ने बेटी को जन्म दिया. रितिका की कजिन सिस्टर सीमा खान जो सोहेल खान की पत्नी भी हैं उन्होंने इस खबर को सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रेक किया जहां कैप्शन था, बेबी गर्ल, मासी अगेन, सीमा ने अपनी स्टोरी में रितिका को भी टैग किया था.
बता दें कि Hublot के प्रमोशनल वीडियो में रोहित ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ रितिका की प्रेगनेंसी के बारे में बात की थी. जहां उन्होंने अपने आनेवाले बेबी के बारे में जानकारी दी थी. चैट के दौरान रोहित ने क्लार्क को कहा था कि, ' मैं पिता बनने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. ये मेरी जिंदगी बदल देने वाला पल है. मैं इस पल का इंतजार काफी दिनों से कर रहा हूं. और ये हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देगा. '
भारत के लिमिटेड ओवर के उपकप्तान ने इस बात का भी जिक्र किया कि अक्सर उनके टीममेट्स इस बात का मजाक बनाते हैं कि वो कैसे पिता की जिम्मेदारी निभा पाएंगे क्योंकि वो अक्सर सफर के दौरान अपनी कई सारी चीजें भूल जाते हैं.
' जब बाकी टीम के खिलाड़ियों को इस बात का पता चला मैं पिता बनने वाला हूं तो वो मुझपर हंसने लगे. मजाकिया अंदाज में वो अक्सर इस बात को लेकर मेरी टांग खिंचते रहते हैं.' बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है तो वहीं रोहित शर्मा भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें हैं. आखिरी टेस्ट में उन्होंने शानदार 63 रनों की पारी खेली थी. तो वहीं चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होने वाला है. बता दें कि पिता की खबर सुनते ही रोहित शर्मा मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं जिसके कारण वो सिडनी टेस्ट से बाहर है. फिलहाल उनकी जगह पर टीम में किसी खिलाड़ी को पक्का नहीं किया गया है. रोहित टीम के साथ 8 जनवरी 2019 को जुड़ेंगे जहां टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलेगी.