Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह भारत में गंभीर हालत बने हुए हैं. सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 15 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान भी टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिषभ पंत खुद को फिट रखने में कोई कसर नहीं रहने दे रहे हैं. रिषभ पंत का घर में प्रैक्टिस का वीडियो को सोशल मीडिया पर सामने आया है.

BCCI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पंत के घर में प्रैक्टिस करने के वीडियो को शेयर किया गया है. बीसीसीआई ने लिखा, ''इंडोर वर्कआउट.'' इस वीडियो में पंत ट्रेडमिल पर भाग रहे हैं और खुद को फिट बनाए रखने के लिए दूसरी जरूरी प्रैक्टिस भी कर रहे हैं.

रिषभ पंत ने भी भारत के दूसरे क्रिकेटर्स की तरह पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया है. पंत ने कहा है कि वह लॉकडाउन के दौरान किसी भी आम आदमी की तरह लगी हुई सभी पाबंदियों का पलान करेंगे.

सवालों के घेरे में है पंत का फॉर्म

रिषभ पंत हालांकि इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर निशाने पर चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पंत को साहा की तुलना में प्राथमिकता दी गई है. लेकिन पंत का खराब फॉर्म टेस्ट सीरीज में भी जारी रहा और वह चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए.

वनडे टीम में भी मैनेजमेंट ने पंत की बजाए के एल राहुल को विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी है. हालांकि आईपीएल में पंत ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए अगर इस बार भी लीग का आयोजन होता है तो उनकी कोशिश खोया फॉर्म हासिल करने की होगी.

Coronavirus: रोहित शर्मा ने कहा- IPL इंतजार कर सकता है, अभी समस्या से निपटना ही जरूरी