पाकिस्तान के पेसर हसन अली और मोहम्मद आमिर साल 2020-21 के सीजन को लेकर अभी भी कंफ्यूज हैं. पीसीबी ने पिछले हफ्त ही सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स की सूची जारी की थी. ऐस में बोर्ड ने मिस्बाह उल हक के साथ मिलकर कई खिलाड़ियों को बाहर भी किया. जिसमें अली और आमिर हैं. अली को लेकर कहा गया कि उन्होंने चोट के कारण पिछला सीजन ज्यादा नहीं खेला तो वहीं आमिर और वहाब रियाज पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

ऐसे में अब ये रिपोर्ट आ रही है कि इस एक्शन के बाद हसन अली और मोहम्मद आमिर ने पीसीबी का व्हॉट्सएप ग्रुप छोड़ दिया है. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने किस कारण ये ग्रुप छोड़ा अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. ऐसे में ये कहा जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर ही दोनों खिलाड़ियों ने ऐसा किया है.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वहाब, मोहम्मद आमिर और हसन अली इस फैसले के बाद बेहद नराज थे.

पीसीबी ने जैसे ही खिलाड़ियों की सूची तैयार की. उसके तुरंत बाद ही हसन अली ने ट्वीट कर दिया और फिर बाद में उसे डिलीट भी किया. बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद हसन अली ने टीम में काफी मैच खेले हैं क्योंकि एक तो उनका खराब फॉर्म और दूसरा उनकी चोट. 25 साल का ये खिलाड़ी तकरीबन 6-8 महीने तक क्रिकेट से दूर था.