गांगुली-द्रविड़ को पीछे छोड़ आगे निकले विराट-धवन
इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 39 पारियों में साझेदारी निभाई है. जिसमें इन्होंने 60.67 के औसत से कुल 2370 रन भी जोड़े हैं. जिसमें कुल 9 मौकों पर 100 या इससे ज्यादा रन की साझेदारी निभाई है.
इस लिस्ट में अब भी राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की जोड़ी अव्वल है, इन दोनों दिग्गज़ों ने वनडे क्रिकेट में दूसरे विकेट क लिए कुल 9 बार 100 रनों की साझेदारी निभाई है.
विराट और शिखर धवन की जोड़ी क्रिकेट के मैदान की सफलतम जोड़ियों में से है, इन दोनों ने कल रात 5वीं शतकीय साझेदारी निभाई.
अब विराट और शिखर की जोड़ी भारत की ओर से दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
इस लक्ष्य को हासिल करते हुए शिखर धवन और विराट कोहली की जोड़ी ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया.
भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर ढेर कर दिया. इस लक्ष्य को भारत ने 38 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
गेंदबाजों के बाद शिखर धवन (78) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 76) के बल्ले की धमक से भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकट से मात देते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सभी तस्वीरें: एजेंसी