नई दिल्ली: दिल्ली रणजी टीम में खेले 21 वर्षीय बल्लेबाज़ मोहित अहलावत आज टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. दिल्ली में खेले गए लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में इस युवा बल्लेबाज़ ने आतिशी पारी खेलते हुए महज़ 72 गेंदों पर तूफानी 300 रन बना डाले.
अपनी इस पारी में मोहित ने 72 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 39 छक्के और 14 चौके लगाए. इस लिहाज़ से उन्होंने 234 रन छक्कों से बनाए जबकि 56 रन उन्होंने चौकों के साथ अपने नाम किए. लेकिन दिलचस्प ये रहा कि अपनी इस पारी के आखिरी 50 रन यानि 250 से 300 रनों तक पहुंचने का आंकड़ा उन्होंने महज़ 12 गेंदों में पूरा किया. पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क में खेले गए इस टूर्नामेंट में मोहित मावी इलेवन के लिए खेले और ये रिकॉर्ड बनाकर अंत तक नाबाद लौटे. मोहित की इस तूफानी पारी की मदद से उनकी टीम मावी इलेवन ने फ्रैंड्स इलेवन के सामने 20 ओवर में रिकॉर्ड 416 रन बना डाले.RECORD: T20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने दिल्ली के मोहित अहलावत
ABP News Bureau | 07 Feb 2017 04:30 PM (IST)