सचिन से तेज़ शतकों का RECORD बना रहे हैं विराट कोहली
इस मुकाबले में आखिरी अपडेट मिलने तक भारतीय टीम 4 विकेट गंवाकर 500 रनों पार है, जबकि उसकी कुल बढ़त 300 रनों के पार पहुंच गई है.
सबसे तेज़ 19 शतकों तक पहुंचने का रिकॉर्ड का सन डॉन ब्रैडमेन के नाम है, उन्होंने 53 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया था.
उन्होंने आज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, सचिन ने 105 टेस्ट पारियों में 19 टेस्ट शतक जमाए थे.
रिकॉर्ड है कि विराट कोहली 19 टेस्ट शतकों तक पहुंचने वाले पांचवे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 104 पारियों में 19 टेस्ट शतक पूरे किए.
टेस्ट क्रिकेट में ये विराट का 19वां शतक है, लेकिन रिकॉर्ड ये नहीं है.
जिसके बाद आज एक बार फिर से ये शतक लगाने के साथ ही विराट के अंतराष्ट्रीय शतकों की संख्या 51 हो गई है.
चंद रोज़ पहले श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में विराट ने शतक लगाकर 50 अंतराष्ट्रीय शतक पूरे किए थे.
विराट 'रनमशीन' कोहली का बल्ला लगातार रन बरसा रहे है और विरोधियों को पीछे छोड़ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है.
श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने आतिशी अंदाज़ में शतक लगाते हुए अपने बल्ले का जौहर जारी रखा है.