WORLD RECORD: सचिन, सौरव, धोनी सबसे आगे निकले एबी डीविलियर्स!
वनडे क्रिकेट में 9000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में एबी के बाद धोनी का नंबर हो गया है, उन्होंने 51.14 के औसत से रन बनाए हैं.
9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ों में एबी डीविलियर्स का औसत सबसे ज्यादा है, उनका बल्लेबाज़ी औसत 53.89 है.
इस लिस्ट में भी उन्होंने सौरव(236), सचिन(242), लारा(246) और पॉन्टिंग(248) को ही पीछे छोड़ा.
पारी के साथ ही वनडे के मामले में भी सबसे कम मैच खेलते हुए डीविलियर्स इस मकाम तक पहुंचे हैं. उन्होंने महज़ 214 वनडे मैचों में 9000 रन पूरे किए.
एबी ने ये कारनामा बनाते हुए टीम इंडिया के सौरव गांगुली(228), सचिन तेंदुलकर(235), ब्रायन लारा(239), रिकी पॉन्टिंग/जैक कालिस(242) और टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी(244) को पीछे छोड़ ये कारनामा किया.
जी हां, एबी डीविलियर्स वनडे की सबसे कम पारियों में ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. एबी ने 9000 रन पूरे करने के लिए 205 पारियां खेलीं.
एबी डीविलियर्स ने आज 5वां रन बनाने के साथ वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं और ये रिकॉर्ड भी बन गया है.
साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स ने आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.