RECORD: 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने की इतनी 'बल्लेबाज़ी'
टेस्ट मुकाबल के चौथे दिन टीम इंडिया, मेहमान टीम के 2 विकेट चटकाकर मजबूत स्थिती में नज़र आ रही है.
इससे पहले आखिरी बार साल 1985 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे ज्यादा 202 ओवर एडिलेड के मैदान पर खेले थे.
जी हां, टीम इंडिया ने 603 रन बनाए जिसके लिए उसने कुल 203 ओवर बल्लेबाज़ी की, भारतीय क्रिकेट में ये एक रिकॉर्ड है. इससे ज्यादा ओवर टीम इंडिया ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले हैं.
लेकिन इसके साथ ही आज भारतीय बल्लेबाज़ों ने मिलकर ऐसा साहस दिखाया जो इतिहास की कोई भी भारतीय टीम नहीं कर पाई.
इससे पहले भारत ने चेतेश्वर पुजारा (202) की मैराथन पारी के अलावा रिद्धिमान साहा (117) की जुझारू पारी के साथ जडेजा (नाबाद 54), मुरली विजय (82) और लोकेश राहुल (67) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर आस्टेलिया के विशाल स्कोर को पार कर बढ़त हासिल की.
भारत ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक उसने आस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 23 रनों पर दो विकेट चटका दिए हैं. भारत ने आस्ट्रेलिया के पहली पारी के विशाल स्कोर 451 रनों का मजबूत जवाब देते हुए अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रनों पर घोषित करते हुए 152 रनों की अहम बढ़त ली. मेहमान टीम अभी 129 रन पीछे है.